
Diploma in Elementary Education ( D.El.Ed ) झारखंड में 2 साल का पूर्णकालिक शिक्षक – प्रशिक्षण कार्यक्रम है, जिसे खास तौर पर उन विद्यार्थियों के लिए तैयार किया गया है जो कक्षा 1 से 5 और 1 से 8 तक पढ़ाने का सपना रखते हैं।
यह कोर्स NCTE ( National Council for Teacher Education ) द्वारा मान्यता प्राप्त है और इसका संचालन Jharkhand Academic Council ( JAC ) या राज्य की मान्यता प्राप्त शैक्षणिक संस्थाओं के अधीन किया जाता है।
Course Objectives :-
# भावी शिक्षकों को आधुनिक शिक्षण – कौशल और पद्धतियों में प्रशिक्षित करना।
# विविध पृष्ठभूमि के विद्यार्थियों की ज़रूरतों को समझकर समावेशी शिक्षा देना सिखाना।
# बाल – केंद्रित एवं क्रियात्मक शिक्षण पद्धति को बढ़ावा देना।
# शिक्षा मनोविज्ञान, कक्षा प्रबंधन और मूल्यांकन की तकनीकों में दक्षता विकसित करना।
Course Duration :-
# 2 वर्ष ( 4 सेमेस्टर ) का कोर्स होता है।
# हर सेमेस्टर में सैद्धांतिक विषयों के साथ स्कूल इंटर्नशिप, प्रैक्टिकल और प्रोजेक्ट वर्क भी शामिल होते हैं।
Eligibility Criteria ( पात्रता ) :-
उम्मीदवार ने 12वीं ( Intermediate ) किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से उत्तीर्ण की हो।
न्यूनतम अंक :-
सामान्य वर्ग – 50% , SC / ST / OBC वर्ग – 45%
न्यूनतम आयु :- 18 वर्ष ( ऊपरी सीमा संस्थान के अनुसार भिन्न हो सकती है )।
Course Structure : –
# कोर्स दो वर्षों में पूरा होता है .
* Year 1: शिक्षा का आधार, बाल मनोविज्ञान, शिक्षण विधियाँ, शिक्षा में ICT, मूल्यांकन।
* प्रथम वर्ष में कुल 14 विषयो कि पढाई होती है – ( Subject Details – Click Here )
* Year 2: समावेशी शिक्षा, कक्षा प्रबंधन, फील्ड वर्क, टीचिंग प्रैक्टिस, और स्कूल इंटर्नशिप।
* दूसरा वर्ष में कुल 14 विषयो कि पढाई होती है – ( Subject Details – Click Here )
# Details सिलेबस के लिए – Click Here
Admission Process ( प्रवेश प्रक्रिया ) :-
झारखंड में D.El.Ed. में प्रवेश आमतौर पर Jharkhand Academic Council (JAC) या अन्य अधिकृत संस्था द्वारा कराया जाता है।
प्रवेश के दो तरीके होते हैं :
1. Entrance Test के आधार पर
2. Merit ( 12वीं के अंकों ) के आधार पर / Direct Admission , आवेदन प्रक्रिया पूरी तरह ऑनलाइन होती है।
चयन सूची ( Merit List ) जारी होने के बाद काउंसलिंग एवं दस्तावेज़ सत्यापन कर अंतिम प्रवेश मिलता है।
Career Opportunities ( रोज़गार के अवसर ) :-
D.El.Ed. पूरा करने के बाद उम्मीदवार को प्राथमिक और उच्च प्राथमिक स्तर पर शिक्षण के अनेक अवसर मिलते हैं, जैसे :
* Primary School Teacher ( Class 1 – 5 )
* Upper Primary Teacher ( Class 6 – 8 )
* Assistant Teacher ( सरकारी या निजी विद्यालयों में )
* Jharkhand Teacher Eligibility Test ( JTET ) और अन्य शिक्षण प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए पात्रता।
D.El.Ed क्योँ करना चाहिए ?
* सस्ती और सुलभ शिक्षा :- राज्य भर में कई सरकारी और निजी Teacher Training संस्थान उपलब्ध।
* राष्ट्रीय मानकों के अनुरूप पाठ्यक्रम :- NCTE दिशानिर्देशों पर आधारित प्रशिक्षण।
* सरकारी नौकरी के अवसर:- D.El.Ed. के बाद JTET/CTET जैसी परीक्षाओं के माध्यम से शिक्षक बनने का रास्ता।
* प्रायोगिक और समावेशी शिक्षा पर जोर :- बाल मनोविज्ञान और गतिविधि-आधारित शिक्षण पर फोकस।
याद रखने योग्य बातें :-
* प्रवेश फॉर्म की अंतिम तिथि हर साल बदलती है — हमेशा JAC की आधिकारिक वेबसाइट पर नोटिफिकेशन देखें।
Link – https://jceceb.jharkhand.gov.in/
Link – https://jacexamportal.in/
Link – https://jac.jharkhand.gov.in/
* केवल NCTE द्वारा मान्यता प्राप्त कॉलेज से ही D.El.Ed. करें, ताकि डिग्री मान्य हो।
NCTE Website Link – https://ncte.gov.in/ncte_new/
* अध्ययन के दौरान स्कूल इंटर्नशिप और प्रैक्टिकल क्लासेज़ अनिवार्य होती हैं।
निष्कर्ष –
झारखंड D.El.Ed. एक ऐसा कोर्स है जो शिक्षण क्षेत्र में करियर बनाने वाले विद्यार्थियों के लिए पहला और सबसे जरूरी कदम है।
यह न सिर्फ शिक्षण कौशल विकसित करता है बल्कि बच्चों की मानसिकता, समाज और शिक्षा व्यवस्था को समझने की क्षमता भी प्रदान करता है।
